लड़कियों को इम्प्रेस करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन किसी-किसी में यह
कला गॉड गिफ्टेड होती है. लेकिन अगर आप अपनी किसे दोस्त, साथी या फिर ऑफिस
में काम करने वाली लड़की को पसंद करते हैं और उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं
तो हम आपको कुछ इजी टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप लड़कियों को
आसानी से पटा सकते हैं
1. लडकियां हमेशा उन्हीं लडकों की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं जो उन्हें भाव ही नहीं देते. आप हमेशा उन्हें ही घूरते रहेंगे तो वह कभी आपकी तरफ पलटकर नहीं देखेंगी. आप उनपर ध्यान नहीं देंगे तो वह आपको ज्यादा पसंद करने लगेंगी.
1. लडकियां हमेशा उन्हीं लडकों की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं जो उन्हें भाव ही नहीं देते. आप हमेशा उन्हें ही घूरते रहेंगे तो वह कभी आपकी तरफ पलटकर नहीं देखेंगी. आप उनपर ध्यान नहीं देंगे तो वह आपको ज्यादा पसंद करने लगेंगी.
2. लड़कियों को कॉन्फिडेंट नेचर वाले लडके बहुत भाते हैं. उन्हें
शर्मीले और संकोची लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते. इसलिए लडकियों से बात
करते समय हिचकिचाएं नहीं और खुलकर अपनी बात कहें.
3. लडकियां ऐसे ल़डकों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं जो माचो के
साथ-साथ जेंटलमेन भी हों. इसके अलावा स्वभाव के सीधे और सरल पुरुष भी
महिलाओं को रिझाने में कामयाब हो सकते हैं. अब देख लीजिए आपके अंदर इनमें
से कौन-कौन सी खूबियां हैं.
4. एक लड़की के लिए अगर आप अपना आत्मसम्मन खो रहे हैं तो याद रखिए वह
लड़की भी कभी आपसे इम्प्रेस नहीं होगी. लड़की को वही लड़के पसंद है जो
उन्हें पसंद तो करें पर उनके पीछे-पीछे भागे नहीं, उन्हें अपने पास आने का
एक मौका दें.
0 comments:
Post a Comment