भिडियो डाउनलोड गर्न यहाँ क्लिक गर्नु होस्

बिना कपड़ों के हमसफर के साथ बेड शेयर करने से शादीशुदा जिंदगी को ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य को भी दुरूस्त होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि अगर शादीशुदा कपल बेड पर न्‍यूड सोएं तो ऐसे कपल कपड़े पहन कर नींद लेने वालों की तुलना में अधिक खुशहाल होते हैं।
एक शोध के मुताबिक ब्रिटेन में 1004 लोगों में 57 फीसदी कपल्स न्‍यूड सोते हैं, वो 48 फीसदी पजामे में, 43 फीसदी नाइटसूट या गाउन और 38 फीसदी अन्‍य कपड़ों में सोने वाले कपल्स की तुलना में अधिक स्वस्थ व खुशहाल पाए गए। वहीं, उक्त शोध अमेरिका में किए गए तो पता चला कि 10 में से 4 लोग न्‍यूड सोते हैं।
अमेरिकी स्‍टीफेन मैककेनसी बताते हैं कि वो पिछले 6 वर्षों से न्‍यूड सो रहे हैं, जो कपड़े पहनकर सोने से ज्‍यादा आरामदायक होता है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्‍नी भी न्यूड ही सोती है, क्योंकि इससे वो बिस्‍तर में ज्‍यादा रिलैक्‍स होते हैं।
बकौल स्‍टेफैनी, एक खुशहाल रिश्‍ते के बिगड़ने के कई कारण होते हैं, लेकिन बेडरूम के वातावरण में हम नजरअंदाज कर देते हैं। न्‍यूड सोने से कपल्‍स के बीच अंतरंगता बढ़ती है और इससे रिश्‍ते और मजबूत होते हैं।
शोध के मुताबिक बेडरूम शिष्‍टाचार का रिश्‍तों पर बहुत असर पड़ता है। कई लोग बिस्‍तर पर बैठकर खाने को नापसंद करते हैं, जबकि 59 फीसदी लोग फर्श पर कपड़े धोने को नापसंद करते हैं और 23 प्रतिशत पार्टनर के जुराब पहनकर बिस्‍तर पर सोने को नापसंद करते हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
Top